जीएसएल के कैड/कैम केन्द्र के पास उन्नत कंप्यूटर हार्डवेयर और विश्व स्तरीय ट्रिबन शिपब्लिडिंग सॉफ्टवेयर है। कैड/कैम केन्द्र से उत्पादन की समस्त जानकारी को सीधे सीएनसी स्टील कटिंग और पाइप बेंडिंग मशीनों को भेजा जाता है। उत्पादकता में वृद्धि के लिये, जीएसएल “माड्यूलर निर्माण तकनीकों” को अपना रहा है।