श्री टी. एन. सुधाकर, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 01 फरवरी 2016 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। 01 मई 2022 से गोशिलि के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। श्री टी. एन. सुधाकर वाणिज्य में स्नातकोत्तर हैं और वर्ष 1987 से इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। उन्होंने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके पश्चात गोशिलि में नियुक्ति से पहले कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में कार्य कर रहे थे। गोशिलि में नियुक्ति के समय, उन्हें वित्त के विभिन्न क्षेत्रों में 31 वर्षों का बृहद अनुभव था। मुख्यत: उनका अनुभव टैक्सेशन, विदेशी मुद्रा, बैंकिंग, अनुबंध संबंधी समझौते, कर्मचारी पारिश्रमिक संबंधी मामले, लेखा और लेखा परीक्षा के क्षेत्र में हैं। उन्हें लेखा परीक्षा समिति / पारिश्रमिक समिति / बोर्ड विचार-विमर्श में बृहद और समृद्ध अनुभव है।