श्री बृजेश कुमार उपाध्याय ने 10 जुलाई 2022 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (गोशिलि) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. डिग्री प्राप्त की है और वे इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, कोलकाता एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स, नई दिल्ली के फेलो सदस्य हैं।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे गोशिलि के निदेशक (प्रचालन) के पद पर कार्यरत थे और उनका उत्तरदायित्व नई जहाज निर्माण परियोजनाओं का सफल निष्पादन था । गोशिलि में 30 से अधिक वर्षों के अपने शानदार कैरियर के दौरान उन्होंने संगठन के कार्यात्मक और परिचालन क्षेत्रों में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया और संगठन के लगभग सभी कार्यक्षेत्रों – जहाज निर्माण, जहाज मरम्मत, कॉर्पोरेट योजना, व्यापार विकास एवं रणनीति, विविधीकरण, स्वदेशीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और यार्ड क्षमता निर्माण आदि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
श्री बृजेश कुमार उपाध्याय गोशिलि की वैश्विक पहुंच बढ़ाने और अप्रयुक्त वैश्विक रक्षा बाजार में गोशिलि की पैठ बनाने में सदैव अग्रणी रहे हैं । उन्होंने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और प्रतिष्ठित एवं स्थापित अंतर्राष्ट्रीय फर्मों के सहयोग के माध्यम से गोशिलि में नई प्रौद्योगिकियों को लाने में प्रमुख भूमिका निभायी है। गोशिलि में बेहद सफल विविधीकरण युग की अमिट शुरुआत करते हुए शिपयार्ड में सामान्य इंजीनियरिंग सेवाएं विभाग की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में, गोशिलि ने सिम्युलेटर, जीआरपी बोट, शिपबोर्ड उपकरण, जैसे फिन स्टेबलाइजर्स, लैंडिंग ग्रिड आदि अनेक प्रकार के अभिनव उत्पादों में सफलतापूर्वक साहसी प्रयोग किए । इन अत्याधुनिक विविध उत्पादों ने, न केवल गोशिलि के राजस्व में बड़े पैमाने पर योगदान दिया बल्कि रक्षा क्षेत्र में सरकार की स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता की पहल को भी मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी है।
श्री उपाध्याय ने अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों, बैठकों, सेमीनार, संगोष्ठियों आदि में गोशिलि का प्रतिनिधित्व किया है और निर्यात प्रोत्साहन हेतु उपलब्ध अवसरों का सफलतापूर्वक लाभ उठाया है। उन्होंने मित्र देशों के लिए प्रतिष्ठित निर्यात परियोजनाओं का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया, जिसके फलस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोशिलि को ख्याति प्राप्त हुई है।
प्रौद्योगिकी-संचालित नवीन प्रक्रियाओं, खुले विचारों और लक्ष्य-उन्मुख कार्यशैली में अपने दृढ़ विश्वास के लिए जाने वाले श्री बृजेश कुमार उपाध्याय गोशिलि के बहु-आयामी विकास के प्रति बेहद उत्साही हैं और इसे जहाज निर्माण एवं संबद्ध क्षेत्रों में घरेलू और साथ ही विदेशी ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करने हेतु एक वैश्विक संगठन बनाने के लिए उत्सुक हैं।